Site icon Swaraj Bharat News

दुनिया भर में दिखा सुपरमून, 14 फीसदी बड़ा दिखा चन्द्रमा

गुरुवार को दुनिया भर में सुपरमून दिखाई दिया है इस दौरान चंद्रमा का आकार सामान्य से 14 फीसदी बड़ा और 30 फीसदी ज्यादा चमकीला दिखाई दिया है इससे पहले पिछले साल अगस्त के महीने में दो बार एक और 30 अगस्त को सुपरमून दिखाई दिया था जिसे ब्लू मून कहा गया था पृथ्वी और चन्दमा के बीच की सबसे कम दूरी होने की स्थिति को सुपरमून कहा जाता है आमतौर पर चन्द्रमा पृथ्वी से सबसे दूर 4 लाख 5 हजार किलोमीटर और सबसे करीब 3 लाख तिरसठ हजार 104 किलोमीटर की दूरी पर होता है इससे और नजदीक आने पर सुपरमून की स्थिति बनती है

Exit mobile version