दिल्ली मेट्रो में अब सफर करना और भी आसान हो जाएगा. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने शुक्रवार को मल्टीपल जर्नी क्यूआर कोड लॉन्च कर दिया है. दिल्ली मेट्रो ने यह सुविधा ‘दिल्ली मेट्रो सारथी – मोमेंटम 2.0’ ऐप पर लॉन्च की है. मल्टिपल जर्नी क्यूआर टिकट खरीदने से यात्रियों को अलग-अलग यात्रा करने के लिए हर बार नया टिकट खरीदने की जरूरत नही होगी. यात्री मल्टीपल क्यूआर टिकट को स्मार्ट कार्ड की सुविधा की तरह बार- बार रीचार्ज कर उसका उपयोग कर सकेंगे. साथ ही मल्टीपल क्यूआर टिकट का इस्तेमाल करने पर यात्रियों को पीक आवर्स में 10 प्रतिशत और ऑफ-पीक आवर्स में 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी