दिल्ली में नर्सरी एडमिशन की रेस शुरु हो चुकी है. गुरुवार से सभी प्राइवेट स्कूलों के फार्म मिलने शुरु हो गए हैं. इस बार कई स्कूलों ने अभिभावकों को ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से फार्म भरने की सुविधा दी है…हालांकि एडमिशन ऑफलाइन ही होंगे. ज्यादातर स्कूलों ने अपने यहां एडमिशन का 100 पॉइंट फार्मूला अपनी वेबसाइट के साथ-साथ शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया है. अभिभावन नर्सरी के लिए 20 दिसंबर तक फॉर्म भर सकते हैं. पहली एडमिशन लिस्ट 17 जनवरी 2025 को जारी होगी.
दिल्ली में नर्सरी एडमिशन की रेस शुरु, 20 दिसंबर तक मिलेंगे फार्म, पहली एडमिशन लिस्ट 17 जनवरी को
