दिल्ली की आवोहवा लगातार खराब होती जा रही है. ऐसे में गाड़ियों से उठने वाले धुएं को रोकने के लिए परिवहन विभाग ने पॉल्यूशन अंडर कन्ट्रोल सर्टिफिकेट की जांच कर चालान काटने का अभियान शुरु कर दिया है. अभियान के जरिए दिल्ली की पेट्रोल पंपों पर भी चालान काटे जाएंगे. इसके लिए दिल्ली सरकार ने निजी कंपनी को 100 पेट्रोल पंपों पर कैमरे और पीयूसी सर्टिफिकेट टेस्टिंग के लिए सॉफ्टवेयर लगाने का टेंडर आवंटित कर दिया है. पेट्रोल पंपों पर जांच में पीयूसी सर्टिफिकेट न मिलने पर कुछ घंटे की मोहतल दी जाएगी इस बीच सर्टिफिकेट न बनवाने पर 10 हजार रुपए तक का चालान काटा जा सकता है.