Site icon Swaraj Bharat News

दिल्ली महिला आयोग के आदेश के बाद कॉन्ट्रैक्ट स्टाफ के 52 कर्मचारी बर्खास्त

दीपावली से ठीक पहले सरकार ने दिल्ली महिला आयोग के कॉन्ट्रैक्ट स्टाफ को बड़ा झटका दिया है. सोमवार को दिल्ली महिला आयोग के सभी वाबन कॉन्ट्रैक्ट स्टाफ को बर्खास्त कर दिया गया है. आयोग ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिया है. इससे पहले इसी साल 29 अप्रैल को महिला एवं बाल विकास विभाग ने उपराज्यपाल की मंजूरी के साथ सभी कॉन्ट्रैक्ट स्टाफ की सेवाएं समाप्त करने का आदेश जारी किया था. जिसे अब तुरंत प्रभाव से लागू किया गया है. आदेश के अनुसार नियमों का उल्लंघन करके कर्मचारियों की नियुक्ति की गई थी. अप्रैल में आयोग के 223 कर्मचारियों को हटाने का निर्देश जारी किया गया था. लेकिन वाद में बताया गया कि 52 पदों पर कर्मचारियों की नियुक्ति हुई थी.

Exit mobile version