Site icon Swaraj Bharat News

ट्राई के नाम पर धोखाधड़ी कर रहे हैं स्कैमर्स, ट्राई ने कानून प्रवर्तन से जानकारी साझा करने की दी सलाह

लोगों से धोखाधड़ी करने के लिए स्कैमर्स हर रोज नए हथकंडे अपनाते रहते है. धोखाधड़ी से बचने के लिए रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानि ट्राई ने लोगों को सचेत रहने की सलाह दी है…. ट्राई ने स्पष्ट किया है कि ट्राई कभी भी लोगों को कोई कॉल नहीं करता है. जबकि इन दिनों ट्राई के नाम से लोगों को ब्लैकमेल किया किया जा रहा है. स्कैमर्स प्री-रिकार्डेड कॉल करके लोगों को मोबाइल नंबर बंद करने की धमकी दे रहे हैं. साथ ही नंबर को बंद होने से बचाने के लिए निजी जानकारियां मांग रहे हैं. ट्राई ने मोबाइल यूजर्स को ऐसे लोगों से सावधान रहने सलाह दी है. और ट्राई के नाम पर फर्जी कॉल आने पर कानून प्रवर्तन एजेंसियों को जानकारी देने को कहा है.

Exit mobile version