विश्व स्वास्थ्य संगठन ने टाइफाइड की रोकथाम के लिए भारत में बनी वैक्सीन को हरी झण्डी दिखा दी है भारत की दवा निर्माता कंपनी जाइडस लाइफसाइंसेज ने जायवैक टीसीवी नाम से टाइफाइड की वैक्सीन का एक फार्मूला तैयार किया है जिसे WHO ने स्वीकृति दे दी है दवा निर्माता कंपनी ने बुधवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि यह वैक्सीन साल्मोना टाइफी संक्रमण के खिलाफ काम करती है यह दवा 6 महीने से पैंसठ साल की आयु वर्ग के लोगों को दी जा सकती है