Site icon Swaraj Bharat News

टाइफाइड वैक्सीन ZyVac TCV बनकर तैयार, भारतीय दवा कंपनी ने तैयार किया फार्मूला, WHO ने वैक्सीन के फार्मूले को दी स्वीकृति

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने टाइफाइड की रोकथाम के लिए भारत में बनी वैक्सीन को हरी झण्डी दिखा दी है भारत की दवा निर्माता कंपनी जाइडस लाइफसाइंसेज ने जायवैक टीसीवी नाम से टाइफाइड की वैक्सीन का एक फार्मूला तैयार किया है जिसे WHO ने स्वीकृति दे दी है दवा निर्माता कंपनी ने बुधवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि यह वैक्सीन साल्मोना टाइफी संक्रमण के खिलाफ काम करती है यह दवा 6 महीने से पैंसठ साल की आयु वर्ग के लोगों को दी जा सकती है

Exit mobile version