Site icon Swaraj Bharat News

जेल से रिहा हुए अरविंद केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट ने सशर्त दी जमानत

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार 13 सितंबर को तिहाड़ जेल से बाहर आ गए अरविंद केजरीवाल 177 दिन बाद जेल से निकले सुप्रीम कोर्ट ने सीएम अरविंद केजरीवाल को कुछ शर्तों के साथ जमानत दे दी है CM केजरीवाल को यह जमानत कथित शराब घोटाले के CBI केस मामले में दी गई है ED केस मामले में केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से 12 जुलाई को जमानत मिली थी
केजरीवाल के खिलाफ 2 जांच एजेंसी (ED और CBI) ने केस दर्ज किया है शराब नीति केस में एन्फोर्समेंट डायरेक्ट्रेट (ED) ने उन्हें 21 मार्च को अरेस्ट किया था। बाद में 26 जून को CBI ने उन्हें जेल से हिरासत में लिया था 10 मई को 21 दिन के लिए लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए रिहा किया गया। ये रिहाई 51 दिन जेल में रहने के बाद मिली थी। 2 जून को केजरीवाल ने तिहाड़ जेल में सरेंडर कर दिया
शुक्रवार 13 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने सीएम अरविंद केजरीवाल को कुछ शर्तों के साथ जमानत दे दी है
कोर्ट ने जमानत के लिए वहीं शर्तें लगाई हैं जो ED केस में बेल देते वक्त लगाईं थीं केजरीवाल को बाहर आकर उन शर्तों का पालन करना होगा
कोर्ट की 6 शर्ते हैं-
– केजरीवाल किसी भी फाइल पर दस्तखत नहीं कर पाएंगे जब तक ऐसा करना जरूरी ना हो 
– केजरीवाल के दफ्तर जाने पर भी पाबंदी रहेगी ना तो मुख्यमंत्री कार्यालय और ना सचिवालय जा सकेंगे
– इस मामले में केजरीवाल कोई बयान या टिप्पणी भी नहीं कर सकते
– किसी भी गवाह से किसी तरह की बातचीत नहीं कर सकते
– इस केस से जुड़ी किसी भी आधिकारिक फाइल को नहीं मंगा सकते हैं ना देख सकते हैं
– जरूरत पड़ने पर ट्रायल कोर्ट में पेश होंगे और जांच में सहयोग करेंगे

जेल से बाहर आने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा-
मेरे खून का एक-एक कतरा देश के लिए है मेरा जीवन देश के लिए समर्पित है इन लोगों को लगा कि मुझे जेल में डालकर मेरा हौसला तोड़ देंगे आज मैं जेल से बाहर आ गया हूं और मेरे हौसले 100 गुना ज्यादा बढ़ गए हैं मैं सच्चा था, मैं सही था इसलिए भगवान ने मेरा साथ दिया। ऊपर वाले ने मुझे रास्ता दिखाया ऐसे ही भगवान रास्ता दिखाता रहे ये राष्ट्रविरोधी ताकतें देश को जो अंदर से कमजोर करने की कोशिश कर रही हैं मैं इनके खिलाफ ऐसे ही लडूंगा
अरविंद केजरीवाल के स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं समेत मनीष सिसोदिया तिहाड़ के बाहर पहुंचे दिल्ली में जगह-जगह केजरीवाल के पोस्टर लगाए गए हैं।

अरविंद केजरीवाल की रिहाई के बाद आप नेताओं ने क्या कहा देखें वीडियो –

Exit mobile version