हमारे देश में हर दस साल पर होने वाली जनगणना का चक्र अब बदल गया है. अगली जनगणन अब अगले साल 2025 में शुरु होगी जो एक साल तक चलेगी. इसके बाद अगली जनगणना साल 2035 में होगी. इससे पहले पिछली जनगणना 2011 में हुई थी. 2021 में जनगणना होनी थी लेकिन कोविड के कारण इसे टालना पड़ा था..लोकसभा सीटों का परिसीमन जनगणना पूरी होने के बाद होगा. कई विपक्षी दल इस बार जातिगत जनगणना की भी मांग कर रहे हैं. लेकिन सरकार ने इस पर अभी कोई फैसला नहीं लिया है. इस बार जनगणना को डिजिटल तरीके से पूरा किया जाएगा. इसके लिए विशेष पोर्टल तैयार किया गया है.