यूजीसी ने ग्रेजुएशन करना छात्रों क लिए आसान बना दिया है. अब छात्र अपनी सुविधा के अनुसार ग्रेजुएशन कोर्स की अवधि को बढ़ा या घटा सकेंगे यूजीसी की हाल में हुई बैठक में एक्सिलिरेटेड डिग्री प्रोग्राम यानि एडीपी और एक्सटेंडेड डिग्री प्रोग्राम यानि ईडीपी को मंजूरी दे दी गयी है. एडीपी औऱ ईडीपी की समान वैल्यू होगी कोर्स कंटेंट और क्रेडिट की शर्तों में कोई बदलाव नहीं होगा. परीक्षा की मूल्यांकन प्रक्रिया में भी अंतर नहीं होगा छात्र अपने कोर्स को अपनी सुविधा से दो सेमेस्टर पहले या दो सेमेस्टर देर से खत्म कर सकेंगे. इसके लिए छात्रों को यूनिवर्सिटी से अनुमति लेनी होगी.