सिंधु घाटी सभ्यता के चौबीस सौ साल से भी ज्यादा पुराने शहर गुजरात के लोथल में नेशनल मैरीटाइम हेरिटेज कॉम्पलैक्स बनाने का फैसला किया गया है. केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने ये फैसला लिया है इस प्रोजेक्ट का पहला चरण अगले साल तक तैयार करने की योजना है लोथल करीब चौबीस सौ साल पहले सिंधु घाटी सभ्यता का विकसित बंदरगाह और शहर था लोथल कॉम्लेक्स में एक लाइटहाउस म्यूजियम बनाया जाएगा इसके अलावा प्राचीन काल में वहां समुद्री जहाज कैसे तैयार किए जाते थे लोथल बंदरगाह कैसा था लोथल शहर कैसा दिखता था इन सब जानकारियों को प्रदर्शित किया जाएगा सरकार ने इस प्रोजेक्ट से 22 हजार नयी नौकरियों की उम्मीद जतायी है