Site icon Swaraj Bharat News

एविएशन सिक्योरिटी नियमों में होगा संशोधन! फर्जी धमकी देने वालों को मिलेगी कड़ी सजा, नागरिक उड्डयन मंत्री ने दी जानकारी

विमानों को फर्जी धमकी देने वालों के खिलाफ सरकार एविएशन सिक्योरिटी नियमों में संशोधन करने की योजना बना रही है. नागरिक उड्डयन मंत्री ने सोमवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि फ्लाइट में बम रखे होने की फर्जी धमकियों से निपटने के लिए सरकार कड़ी कानूनी कार्रवाई करने पर विचार कर रही है. इसके तहत ऐसी धमकी देने वालों को नो-फ्लाई लिस्ट में डाला जाएगा सरकार ऐसे कृत्य को संज्ञेय अपराध की श्रेणी में शामिल करेगी. जिसके आधार पर सजा और जुर्माना दोनों का प्रावधान होगा. पिछले एक हफ्ते में भारतीय एयरलाइंस की करीब 100 उड़ानों में बम रखे होने की धमकियां मिल चुकी हैं.

Exit mobile version