इंश्योरेंस सेक्टर में विदेशी निवेश की सीमा बढ़ाकर सौ प्रतिशत करने का प्रस्ताव वित्त मंत्रालय ने पेश किया है. वित्त मंत्रालय ने बीमा क्षेत्र के कुछ प्रावधानों में संशोधन का प्रस्ताव किया है. इसके तहत बीमा क्षेत्र में फॉरेन डॉयरेक्ट इंनवेस्टमेंट यानि एफडीआई की सीमा को मौजूदा चौहत्तर प्रतिशत से बढ़ाकर सौ प्रतिशत करने की भी बात कही गयी है. मंत्रालय ने इन प्रस्तावों पर इस साल दस दिसंबर तक लोगों से प्रतिक्रियाएं मांगी है.